Kushinagar: नगर पंचायत अध्यक्ष पद के सपा और भाजपा के पूर्व प्रत्याशियों में छिड़ा संग्राम, कई घायल
Kushinagar Nagar Panchyat: कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में भाजपा और सपा के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशियों के बीच खूनी संग्राम हो गया. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. भाजपा प्रत्याशी का आरोप है कि घर में घुसकर महिलाओं को पीटा गया. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया बाकी लोग फरार हैं. घटना हनुमानगंज थाना क्षेत्र के छितौनी नगर पंचायत की है.