Alert: जुमे की नमाज को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, कोने-कोने पर होगी ड्रोन कैमरे की नजर
Jun 17, 2022, 09:53 AM IST
Alert: उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में जुमे की नमाज के बाद लगातार हो रही हिंसा और उपद्रव को देखते हुए आज के जुमे की नमाज को लेकर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस को अलर्ट मोड जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस को योगी सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा ना जाए. आज जुमे की नमाज को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस का कड़ा पहरा है. प्रदेश में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी और साथ ही ड्रोन से भी कड़ी नजर रखी जाएगी. किसी भी तरह के बवाल से निपटने के लिए काफी संख्या में होमगार्ड्स की तैनाती कर दी गई है