गिल्लू-गिरधारी की बकैती: आरक्षण की गणित में उलझे प्रधानी के प्रत्याशी, ऐसे मिला पूरा ज्ञान
Mar 21, 2021, 18:59 PM IST
हाईकोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश ने नए सिरे से आरक्षण प्रक्रिया लागू कर दी है. 2015 के बेस ईयर के हिसाब से नई सूची भी जारी कर दी गई. ऐसे में प्रधानी पद के लिए अपनी ताल ठोंक चुके गिरधारी भइया (विशांत) के सिर संकट आ खड़ा हो गया है.वह आरक्षण व्यवस्था को लेकर काफी परेशान हैं. ऐसे में गिल्लू (आत्म) ने रोटेशन प्रणाली के बारे में गिरधारी को समझाया. देखिए गिल्लू-गिरधारी की बकैती पार्ट-2...