गिल्लू-गिरधारी की बकैतीः ई कागज न मिले अलमारी में, तो न कूदो परधानी में
Mar 16, 2021, 20:03 PM IST
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है. ऐसे में प्रत्याशी भी अपनी तैयारियों में जुट गए है. खासकर प्रधान पद के लिए क्रेज एक बार फिर देखने को मिल रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि प्रधान पद का चुनाव लड़ना कोई बच्चों का खेल नहीं है. इसके लिए कई कागजों की जरूरत होती है. इनके बिना आप नामांकन नहीं कर सकते हैं. ऐसे में दिल्ली लौटकर गांव आए गिरधारी (विशांत) भी इस बार प्रधान बनना चाहते हैं. लेकिन उन्हें इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं है कि किन-किन कागज की आवश्यकता पड़ने वाली है. ऐसे में उनके दोस्त गिल्लू (आत्म) उन्हें पूरी जानकारी दे रहे हैं. अगर आपको भी पंचायत चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए, तो देखिए गिल्लू- गिरधारी की बकैती...