किसी के पिता चलाते हैं किराने की दुकान तो किसी ने छोड़ी रेलवे की नौकरी, जानें UP PCS 2023 के Toppers की कहानी उन्हीं की जुबानी
UP PCS 2023 Success Story: मंगलवार को UP PCS 2023 का रिजल्ट आया और उन परीक्षार्थियों के सपने पूरे हुए जिनके हौसलों में उड़ान थी. किराने की दुकान चलाने वाले के बेटे सिद्धार्थ गुप्ता ने टॉप किया है तो वहीं तीसरे नंबर के टॉपर सात्विक श्रीवास्तव ने PCS की परीक्षा पास करने के लिए रेलवे की नौकरी छोड़ी है. सुनिये UP PCS 2023 के टॉपर्स की कहानी उन्ही की जुबानी.