VIDEO: सीओ वंदना सिंह बनीं लेडी सिंघम, कारों में चलते बार का किया पर्दाफाश, हाथ जोड़ते नजर आए रेस्टोरेंट संचालक
Dec 15, 2022, 10:18 AM IST
रायबरेली/सैय्यद हुसैन अख्तर: यूपी के रायबरेली में सदर सर्किल की महिला सीओ का मध्य रात्रि में लेडी सिंघम रूप सामने आया है. यहां सदर सर्किल की महिला सीओ वंदना सिंह ने कार में बार चलाने वालों को रंगे हाथ पकड़ा है. इतना ही नहीं,वंदना सिंह ने एक ऐसे ढाबे पर भी दबिश दे दी जो दिखावे के लिए तो रेस्टोरेंट चलाता था लेकिन वास्तव में यहां शराब पिलाने के लिए गुप्त बार बनाया गया था. सीओ वंदना सिंह ने इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ ही दो लोगों के खिलाफ धारा 34 की कार्रवाई की है.