`लड़की की ना का मतलब ना ही होएंगा...` देख लीजिए UP Police की खतरनाक चेतावनी!
Feb 10, 2021, 12:09 PM IST
Valentine's Day पर कई लोग अपनी पसंद की लड़की को Propose करने के मूड में होंगे. लड़की हां कर दे तो बढ़िया, लेकिन अगर मना कर दे तो उसके पीछे-पीछे घूमेंगे. लेकिन UP Police ने बड़ी ही आसान भाषा में यह समझा दिया है कि लड़की की न का मतलब न ही होगा. अगर आपने किसी लड़की को परेशान किया, तो यूपी पुलिस आपकी क्लास लगाने के लिए तैयार है. यह वीडियो UP Police के Women Power line 1090 ने पोस्ट किया है. आप भी देखें ये वीडियो...