Watch Video: सिपाही ने मचाया दाल पर बवाल, होगा एक्शन या टर्मिनेशन?
Aug 11, 2022, 02:00 AM IST
यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस लाइन स्थित मेस में खाना अच्छा ना बनने की शिकायत को लेकर एक सिपाही वर्दी में ही सड़क पर आ गया. अपने हाथों में खाने की प्लेट में रोटी दाल चावल लेकर सिपाही ने खाने की गुणवत्ता बताई. उसने कहा, पानी जैसी दाल मिलती है, कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. सबके सामने सिपाही ने रो रोकर मेस में मिलने वाले खाने की असल कहानी बताई. देखें वीडियो...