Watch Video: भारत से पड़ोसी राज्य में हो रही थी चीनी की तस्करी, ऐसे हुआ खुलासा
Aug 20, 2022, 23:36 PM IST
उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला यूपी के महराजगंज का है, जहां चीनी की तस्करी हो रही थी. मामले का खुलासा तब हुआ जब एक वीडियो सामने आया. आइये विस्तार से आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है. दरअसल, ये मामला महाराजगंज के ठूठीबारी कोतवाली इलाके का है. जहां इंडो- नेपाल सीमा से सटे लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में चीनी की तस्करी चल रही थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि वीडियो वायरल का संज्ञान लेते हुए एसपी ने इस मामले में जांच कराकर, आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही हैं. देखें वीडियो...