पुलिसवालों ने जब गा-गाकर दारोगा से की बीवी की शिकायत, वीडियो वायरल
Jan 19, 2023, 09:56 AM IST
UP Policeman Song Viral Video: सोशल मीडिया पर पुलिस के कुछ जवानों का ढोल-ढपली के साथ गाने गाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. गाने में पुलिस के जवान कह रहे हैं कि 'रपट लिखो दरोगा जी, बीवी ने पटक दिया दरोगा जी'..... बताया जा रहा है कि यह गीत गा रहे जवान यूपी पुलिस के हैं.