Positive News: पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिशाल, जानिए क्यों दिया शव को कंधा
Nov 22, 2022, 23:18 PM IST
कभी-कभी हमारे सामने ऐसा वीडियो सामने आता है, जो हमें सोचने पर मजबूर कर देता है. यूपी पुलिस का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख पुलिस की बड़ाई करने से आप खुद को रोक नहीं पाएंगे. दरअसल, सहारनपुर पुलिस ने शव को कंधा दिया है. सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को लेकर पुलिस की काफी सराहना की जा रही है. दरअसल, आपने खाकी के कई रूप देखे होंगे, लिए पुलिस की इंसानियत की मिशाल यदा-कदा ही दिखाई देती है. जानकारी के मुताबिक इंसानियत का ये चेहरा सहारनपुर के थाना कुतुबशेर पुलिस का है. जहां पुलिस ने शव के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद की. इतना ही पुलिस ने आर्थिक मदद के साथ ही शव को कंधा भी दिया. पुलिस की इंसानियत की मिसाल पेश करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...