Up Police Recruitment 2022: युवाओं के लिए खुशखबरी, यूपी पुलिस में जल्द होगी 40 हजारों पदों पर भर्ती

Jun 14, 2022, 14:51 PM IST

यूपी पुलिस में भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द ही 40 हजारों पदों पर भर्ती होगी. उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर ऐलान किया है कि "यूपी पुलिस में जल्द होगी 40000 पदों पर भर्ती, चयन बोर्ड को मिला अधियाचन. इससे पहले उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि रेडियो शाखा में 2430 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, कांस्टेबल और इसके समकक्ष पदों के लिए 26382, कांस्टेबल पीएसी के 8540, जेल वार्डर के 1582 सहित अन्य पदों पर भर्ती होगी. इसका अधियाचन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को मिल गया है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस विभाग में 100 दिन के अभियान के तहत 10 हजार पुलिसकर्मियों के भर्ती के लक्ष्य को निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया गया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link