Watch Video: पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी, जानिए फिर क्या हुआ?
Aug 28, 2022, 05:36 AM IST
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है. इलाहाबाद के हंडिया इलाके में पुलिस टीम पर अचानक ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है. आनन-फानन में दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरा मामला हंडिया के अब्दुल्लापुर गांव का है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है. दरअसल, जमीनी विवाद को लेकर ये घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद की सूचना पर हंडिया पुलिस अब्दुल्लापुर गांव में पहुंची थी. तभी एक पक्ष की तरफ से पुलिसकर्मियों को टारगेट करते हुए ईंट पत्थर से हमला कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक हमले में दो पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. बता दें कि ग्रामीणों की तरफ से हुई पत्थरबाजी से बचने के लिए पुलिसकर्मियों की तरफ से भी पथराव किया गया है. हंडिया में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस पार्टी पर हमले के आरोप में इन्हें गिरफ्तार किया गया है. शनिवार की दोपहर में हंडिया के अब्दुल्लापुर में पुलिस टीम पर हुआ थाहमला, दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद सुलझाने पहुंची थी. इस मामले में हंडिया पुलिस ने पथराव करने वाले 13 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. देखें वीडियो...