Video Baghpat: भरे बाजार में महिला को धमकाता नजर आया दारोगा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Baghpat News: बागपत में सड़क पर महिलाओं के हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल कार टकराने के बाद दो पक्षों की महिलाओं में कहासुनी हो गई. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ओ शांत करवाया. वहीं दूसरी वीडियो में दारोगा उन्ही में से दो महिलाओं को भरे बाजार में धमकाता और उनसे बदसलूकी करता दिख रहा है. महिलाओं की जानकारी के अनुसार सास का आरोप है कि महिला पुलिसकर्मियों ने उसकी पुत्रवधू के साथ मारपीट भी की है. पीड़ित महिला पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रही हैं.