हिन्दू कैलेंडर देख क्रिमिनल्स की क्राइम कुंडली खंगालेगी यूपी पुलिस
यूपी पुलिस हिन्दू पंचांग का सहारा लेकर अपराधियों पर शिकंजा कसेगी.डीजीपी विजय कुमार का कहना है कि यूपी पुलिस पूर्णिमा और अमावस्या का ख्याल रखेगी. अमावस्या की रात होते हैं ज्यादा अपराध. चंद्रमा के उदय-अस्त का ध्यान रखा जाएगा.अंधेरे के वक्त पुलिसिंग बढ़ाएगी यूपी पुलिस