Viral Video: आखिर क्यों ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को दबंगों ने नदी में दिया धक्का, देखें वीडियो...
Oct 06, 2022, 02:27 AM IST
यूपी के रायबरेली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देवी की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है, इसी दौरान कुछ दबंग ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान को नदी में ढकेल देते हैं. मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के कल्यानी गंगा घाट का है. पुलिस की माने तो इस मामले में वीडियो में दिख रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि वायरल वीडियो में कुछ लोगों ने होमगार्ड को नदी में धक्का दे दिया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने होमगार्ड के जवान को नदी की तेज धारा से बाहर निकाला. जानकारी के मुताबिक होमगार्ड का जवान दबंगों को मां दुर्गा की प्रतिमा नदी में विसर्जित से मना कर रहा था. जिसके बाद दबंगों ने इस घटना को अंजाम दिया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...