Sonbhadra News: पुलिसकर्मी ने आठ साल की मासूम को कमरे में बंद कर पीटा, कुल्हाड़ी से दी जान से मारने की धमकी
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आ रही है, जहां एक पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसनें अपनी पत्नी से पहले तो आठ साल की मासूम बच्ची को अपने घर बुलवाया और उसके बाद बच्ची को कमरे में बंदकर उसकी बेरहमी से पिटाई की. बच्ची की पिटाई की जानकरी मिलते ही मासूम के परिजन पुलिसकर्मी के घर पहुंचे और बमुश्किल बच्ची को पुलिसकर्मी से बचाया. बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया कि जब वो बच्ची को बचाने गए, तो पुलिसकर्मी ने उनके साथ भी मारपीट की.