OP Rajbhar Vs SP: ओपी राजभर और शिवपाल यादव में जुबानी जंग तेज हो गई है. ओपी राजभर ने सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव रात के अंधेरे में सीएम योगी से मिलते हैं. और अखिलेश ने मुसलमानों को डर दिखाकर जनता का वोट लिया. वहीं शिवपाल यादव ने राजभर को दलाल और ठग बताया है.