School Viral Video: प्राइमरी स्कूल में फेसियल करा रहीं प्रिंसिपल ने वीडियो बनाने पर टीचर का हाथ चबा डाला
School Viral Video: उन्नाव के बीघापुर के मऊ प्राइमरी स्कूल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पहले तो सहायक शिक्षिका ने फेसियल कराती हेड मास्टर का वीडियो बना लिया. इससे आगबबूला हेडमास्टर उसे मारने दौड़ी और उसके हाथ में दांत से काट लिया. पीड़िता ने अपने हाथ में घाव का वीडियो भी वायरल किया.