यूपी के मंत्री के बेटे की बारात नहीं आई और दुल्हन का परिवार बेहाल देखें VIDEO
Dec 03, 2022, 18:00 PM IST
UP Minister Son Wedding : उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे दिलीप प्रजापति की शादी आगरा की माया वाटिका में आनी थी, लेकिन बारात में दूल्हा (Dulha) क्या, कोई भी नहीं पहुंचा. दुल्हन (Dulhan) का परिवार इससे परेशान रहा.