Rajya Sabha Election 2024: SP के बागी... BJP के साथी ? जय श्रीराम कहने पर सपा विधायक अभय सिंह ने का चुटीला जवाब
UP Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है सपा विधायकों को लेकर जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसे लेकर सभी हैरान हैं. सपा विधायक अभय सिंह के प्रभु श्रीराम के नारे पर वोट करने के नारे पर जब उनसे बात की गई तो उन्होंने खुल कर तो कुछ नहीं बताया मगर इतना कहा कि वो बचपन से जयश्रीराम करते आए हैं. राम मंदिर के दर्शन से कोई रोक नहीं सकता है. जो रोकेगा वो अपने लिए नुकसान पैदा करेगा.