UP Ration Cards News: यूपी में राशनकार्ड रिकवरी से जुड़ी बड़ी खबर, कार्ड सरेंडर करने का नहीं जारी हुआ कोई आदेश
May 22, 2022, 16:36 PM IST
यूपी में राशन कार्ड की रिकवरी को लेकर बड़ी खबर है. फूड कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि राशनकार्ड की रिकवरी को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. खाद्य आयुक्त राशनकार्ड सत्यापन एक सामान्य प्रक्रिया है, खाद्य आयुक्त वर्ष 2014 के पात्रता के मानकों में कोई नया बदलाव नहीं हुआ है. इस संबंध में प्रसारित खबरें आधारहीन और भ्रामक हैं.