यूपी एसआईटी ने अतीक अहमद मर्डर केस में गोलीबारी वाली जगह पर कराया सीन रिएक्रिएशन
Apr 20, 2023, 16:00 PM IST
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज हत्याकांड में एसआईटी ने अतीक अहमद के मर्डर केस के घटनास्थल का मुआयना किया. मीडियाकर्मियों के भेष में आए हमलावरों की जगह दूसरे आदमियों को खड़ा करके सीन रिक्रिएशन किया. उसने समझा कि माफिया को किस एंगल से कहां-कहां गोली मारी गई.