पांच लोगों को बाइक पर बिठा कर जा रहा था शख्स, परिवहन मंत्री ने खिला दी कसम, देखें Video
Apr 29, 2023, 08:34 AM IST
UP Transport Minister road safety video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एक शख्स को कसम खिलाते दिखाई दे रहे हैं. शख्स पांच लोगों को बाइक पर बिठा कर बिना हेलमेट लगाए जा रहा था. परिवहन मंत्री ने उसे रोककर कसम खिला दी. आप भी देखिए यह वीडियो.