Video: उन्नाव हादसे के बाद एक्शन मोड में परिवहन मंत्री, प्राइवेट बसों पर छापे में सामने आईं गजब कारस्तानियां
Minister Daya Shankar Singh Video:उन्नाव बस हादसे के बाद परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया है. इतना ही नहीं परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह खुद सड़क पर उतर कर प्राइवेट ऑपरेटर्स की बसों पर छापा मार रहे हैं और इस छापे में गजब की कारस्तानियों सामने आ रही है. आप भी देखिये छापे में क्या-क्या सामने आया.