Bandar Bana Daroga: बंदर ने दरोगा बन कर लगाई सिपाहियों की `क्लास`, देखिए कैसे छुड़ाया पुलिस का पसीना
Aug 31, 2022, 15:27 PM IST
Bandar Bana Daroga: अक्सर बंदर का नाम सुनते ही नटखट और शैतान बंदरों की तस्वीरें जहन में उभर कर सामने आती हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीरें हरदोई जिले से भी सामने आई हैं जहां एक बंदर पर दारोगा बनने का ऐसा शौक चढ़ा कि बंदर ने टेबल से दरोगा की टोपी ही गायब कर दी. दरोगा की टोपी गायब करने के बाद बंदर टोपी लेकर दीवार पर चढ गया और छज्जे पर बैठकर काफी देर तक टोपी लगाने का प्रयास करता रहा.अंत में बंदर दरोगा की टोपी लगाने में सफल हुआ और उसने पुलिस की टोपी अपने सिर पर लगा ली और पेड़ पर घूमता रहा. हालांकि दारोगा जी अपने टोपी वापस पाने के प्रयास में काफी देर तक जुटे रहे. पुलिस थाने में हुए इस रोचक वाकये का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है. देखिए वीडियो...