UP VIDEO: भैंसे को डंडा मारना युवक को पड़ा भारी, जान का दुश्मन बना भैंसा, बुलानी पड़ी पुलिस
Aug 21, 2022, 12:45 PM IST
UP Viral VIDEO: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक युवक को भैंसे को परेशान करना भारी पड़ गया. नाराज भैंसा युवक के पीछे पड़ गया. भैंसे से जान बचाने के लिए युवक को पेड़ पर चढ़ना पड़ा. इसके बाद भी भैंसे से युवक का पीछा नहीं छोड़ा. भैसा भी पेड़ के नीचे खड़ा होकर उसके उतरने का इंतजार करता रहा. इस दौरान जैसे ही युवक पेड़ से नीचे उतरने की कोशिश करता वैसे ही भैंसा दौड़कर पेंड के पास आ जा रहा था. इस नजारे को जब ग्रामीणों ने देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भैंसे को वहां से भगाई. इसके बाद युवक पेंड से नीचे उतरा.