UP Weather alert: कोहरे की चादर से ढ़का प्रदेश, आने वाले दिनों में और गिरेगा पारा, जानिए मौसम विभाग का अलर्ट
UP Weather alert: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार अगले 3 से 4 दिनों तक उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत दिल्ली और पंजाब में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर और अलीगढ़ समेत कई शहरों में मौसम पूरी तरह करवट ले चुका है. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया. प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. 25 दिसंबर को भी राज्य में घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा. पश्चिम उत्तर प्रदेश में 28 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा.