UP Rain Update: भारी बारिश से कई जिलों में हाहाकार, खेत खलिहान डूबे, घरों में घुसा पानी
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारी बारिश से प्रशासनिक व्यवस्था हलकान हो गई है. जगह-जगह जलभराव है. कई इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात दिख रहे हैं. बांदा, सहारनपुर, बिजनौर जैसे जिले जहां से बड़ी नदियां गुजरती हैं वहां खेत-खलिहान नदियों के बढ़े हुए जलस्तर की वजह से डूब गए हैं. पानी घरों में घुस गया है.