Mahoba News: देखते ही देखते पानी में समा गए मिट्टी के घर, महोबा के ग्रामीण इलाकों में जून में ही बाढ़ से हालात
Mahoba Flood Like Situation Video: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जून में ही इतनी बारिश हुई है कि बाढ़ जैसे हालात दिखने लगे हैं. महोबा जिले के ग्रामीण इलाकों में इतना पानी भर गया कि यहां मिट्टी के बने कच्चे घर ताश के पत्तों की तरह पानी में समाते हुए दिखाई दिए.