UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से 7 लोगों की मौत, फसल भी बर्बाद, किसान रो रहे खून के आंसू
प्रदीप कुमार राघव Sat, 18 Mar 2023-4:50 pm,
Heavy Rain and Hailstorm Create Havoc in UP: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि कहर बनकर टूटी. ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई. अकेले सोनभद्र में ही ओलावृष्टि की चपेट में आने से 6 लोग काल के ग्रास बन गए. कई परिवार अपनों को खोने से सदमा हैं तो वहीं बेमौसम बरसात ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है. किसानों की खून पसीने से सींची फसल मिट्टी में मिल रही है. ललिलपुर में तो ओलावृष्टि से धरती पट गई और फसल पर पत्ता तक नहीं रहा. सोनभद्र, इटावा, और दूसरे कई जिलों में भी बारिश ने किसानों की गेहूं, मसूर दाल और सरसों की फसल को बर्बाद कर दिया.