UP Weather Update: सड़क से लेकर घरों तक घुसा पानी, देखिए पार्किंग में कैसे गाड़ियां बन रही `स्टीमर`
Sep 11, 2023, 10:28 AM IST
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में रविवार की रात को तेज बारिश हुई जिसके कारण मौसम में काफी बदलवा देखा गया. लखनऊ सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश होती रही और बिजली का चमकना जारी रहा. इस तरह का मौसम सोमवार की सुबह भी बना रहा. सुबह के समय बारिश होती रही और सुबह में इस कदर बादल छाए रहे कि रात जैसा ही लगता रहा. कई इलाकों में जलभराव से लोगों को परेशानी भी हो रही है.