Uphar Cinema Fire Case: लापरवाही ने जलाकर खाक कर दी थी 59 जिंदगियां...आज भी नासूर बनकर जिंदा हैं परिजनों के घाव..
Jun 13, 2022, 10:49 AM IST
Uphar Cinema Fire Case: 25 बरस पहले आज ही के दिन (13 जून, 1997) दक्षिण दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित उपहार सिनेमा में 'बॉर्डर' फिल्म देखने के दौरान लगी भीषण आग में 59 लोगों की जान चली गई थी, इतना ही नहीं इस आग में 100 से अधिक लोग घायल भी हो गए थें. इस भीषण अग्निकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस हादसे में अपनों को खोने वाले आज भी जिंदगी और मौत में फ़र्क नहीं कर पाते, क्योंकि इस हादसे ने उन्हें अंदर तक खामोश कर दिया है और इस खामोशी के टूटने से पहले पीड़ित परिजनों की आंखें आंसुओं के जरिये बोल पड़ती हैं कि उनकी तन्हाई ने उनकी जिंदगी की शाम को बेजार कर दिया है.