सीएम योगी की पहल पर छात्रों की मांग पर झुका UPPSC, एक ही दिन में होगी UPPSC Pre परीक्षा
UPPSC Pre Exam Latest News: सीएम योगी की पहल पर यूपीपीएससी छात्रों की मांग के आगे झुक गया है. अब UPPSC pre exam पहले की तरह एक ही दिन में होगा. वहीं आरओ-एआरओ परीक्षा अभी टाल दी गई है उस पर फैसला लेने के लिए एक एक समिति का गठन किया गया है.