PCS Toppers : फौजी की बेटी बनी पीसीएस टॉपर तो ट्यूबवेल चालक का बेटा टॉप 10 में, जानें सक्सेस स्टोरी
Apr 08, 2023, 10:27 AM IST
UPPCS Toppers List : उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार रात जारी किया गया. यूपी पीएससी रिजल्ट के टॉप 10 में से 8 महिलाएं हैं. आगरा की दिव्या सिकरवार ने टॉप किया है. जबकि लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय ने दूसरा स्थान हासिल किया है. दिव्या एक फौजी की बेटी हैं. वहीं 10वां स्थान करने वाले गोंडा के संदीप कुमार तिवारी के पिता नलकूप चालक हैं.