VIDEO: UPSC Toppers की सफलता की कहानी उन्हीं की जुबानी, देखें इंटरव्यू
Sep 25, 2021, 15:54 PM IST
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बीते दिन सिविल सेवा एग्जाम 2020 के नतीजे घोषित किए जिसमें बिहार के शुभम कुमार टॉपर रहे हैं,वहीं जागृति अवस्थी को दूसरा और अंकिता जैन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इस साल चयनित उम्मीदवारों की संख्या 761 है जिसमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं.