UPSC Results 2022 topper: मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ ग्रेटर नोएडा की इशिता किशोर बनी टॉपर, बरेली की स्मृति रहीं चौथे स्थान पर
May 24, 2023, 10:18 AM IST
UPSC Results 2022 topper: UPSC 2022 के रिजल्ट में यूपी का डंका बचा है. टॉप पॉजिशन पर जहां ग्रेटर नोए़डा की इशिता किशोर है जिन्होंने गुरुग्राम स्थित अंतरराष्ट्रीय कंपनी की नौकरी छोड़ यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया था तो वहीं बरेली की स्मृति मिश्रा ने चौथा स्थान हासिल किया है. ज़ी मीडिया ने यूपी के सभी टॉपर से बात कर जाना उनकी सफलता का मंत्र.