Urfi Javed: फिर टॉपलेस हुई ऊर्फी जावेद, लाल रंग लगाकर सीना छुपाया
Sep 29, 2022, 20:54 PM IST
Urfi Javed Photoshoot: ऊर्फी जावेद आए दिन अपने आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं और हर बार कुछ नए आउटफिट में पहले से ज्यादा Bold दिखती है. और अबकी बार तो उसने कमाल ही कर दिया है. उर्फी कैमरे के सामने Topless हो गई. उन्होंने अपने सीने को ढकने के लिए बस Red Paint का इस्तेमाल किया और उनका यह वीडियो Social Media पर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर दनादन कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी Urfi Javed ने कांच के टुकड़ों से बना ड्रेस पहना था और मास्क लगाया था. यह वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.