Urfi Javed: बिना मेकअप किये ही बाहर आ गईं उर्फी जावेद, कैमरा देख मुंह छिपाकर भागी: Watch Video
Jul 15, 2023, 23:36 PM IST
Urfi javed without Makeup: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद रोजाना अपने आउटफिट के चलते सुर्खियों में रहती हैं. उर्फी बड़बोलेपन और अजीब फैशन के कारण हमेशा लाइमलाइट बटोर लेती हैं. हाल में उर्फी जावेद को मुंबई में स्पॉट किया गया. लेकिन हमशा कैमरामैन को पोज देने वाली उर्फी जावेद Urfi Javed अपना चेहरा छिपाने लगीं. दरअसल उर्फी इस बार मुंबई की सड़कों पर बिना मेकअप निकली थीं. ऐसे में जब सामने कैमरा आया तो वह अपना मुंह छिपाकर बच निकलने की कोशिश करती दिखीं. सोशल मीडिया पर उर्फी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. Watch video