उर्फी जावेद ने पहनी घास वाली ड्रेस, ट्रोलर्स ने कहा बकरी चर न ले, देखें Video
Apr 05, 2023, 16:25 PM IST
Urfi Javed Video: उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपने कपड़ो को लेकर काफी फेमस है, वे अलग-अलग तरीके के कपड़े पहन कर अपने वीडियो सोशल मीडिया पर डालती रहती है. उर्फी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह घास वाली ड्रेस पहने नजर आ रही है, उनके इन कपड़ों पर ट्रोलर्स कह रहे हैं कि कहीं बकरी चर न ले. आपको उर्फी के ऐसे ही कुछ और वीडियोज दिखाते हैं जब उन्होंने प्राकृतिक चीजों से अपना बदन ढका.