Urfi Javed पर चढ़ा `मोय मोय` का नशा, वीडियो देख फैंस ने लगा दी कमेंट्स की झड़ी
Urfi Javed Moy Moy Video: देर से ही सही इंटरनेट पर वायरल हो रहे मोय-मोय का नशा उर्फी जावेद पर चढ़ ही गया. उर्फी ने डोली सिंह के साथ Moy Moy song पर डांस रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उर्फी का यह वीडियो शेयर होने के साथ वायरल हो रहा है, और फैन्स जमकर अपनी राय शेयर कर रहे हैं.