उर्फी जावेद ने अब इस 10 रुपये की चीज से ढका बदन, ट्रोलर्स बोले- अब और क्या देखना बाकी रह गया
Urfi Javed Hair Comb Dress Video: उर्फी जावेद फिर अपने नए फैशन वीडियो से सोशल मीडिया चर्चा में है. इस बार Uorfi Javed ने केवल Hair Comb से अपने बदन के प्राइवेट पार्ट्स ढके हैं. इस वीडियो की शुरुआत में उर्फी की बहन उरूसा जावेद भी दिखाई दीं हैं लेकिन फैंस का मालूम नहीं था कि वीडियो के अगले फ्रेम में उर्फी क्या दिखाने वाली हैं.