Urfi Javed: इंसानों से उठ गया उर्फी जावेद का मन, एलियन बनकर की गंदी बात!
Oct 01, 2023, 16:33 PM IST
Urfi Javed Alien Look: फैशन क्वीन उर्फी जावेद एक बार फिर सु्र्खियों में आ गए हैं. इस बार उर्फी ने अपने एलियन लुक से सबको चौंका दिया है. उर्फी के कारनामे देख आप भी दंग रह जाएंगे. बोल्ड लुक्स से चर्चा में रहने वाली उर्फी इस बार पूरे कपड़ों में नजर आ रही हैं. वो सिर से पैर तक ढंकी हैं. उर्फी को इस अवतार में देख फैंस भी शॉक्ड रह गए. इंस्टाग्राम पर उर्फी का ये एलियन लुक काफी चर्चा में है. यूजर्स उर्फी को ढंके कपड़ों में देख तारीफ कर रहे हैं.