Urfi javed: सिर्फ सिर नहीं पूरे बदन में उग गए सींग, देखिए कैसे बन गई धरती की पिकाचू....
Aug 08, 2023, 18:58 PM IST
Urfi Javed horn Dress: उर्फी जावेद ने अपने लुक को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने 2 लुक दिखाए, पहले लुक में उन्होनें कांटे से बनी ब्रा पहनी तो वहीं दूसरे में उर्फी सींग से बनी ड्रेस पहने नजर आई. उर्फी के इस नए अंदाज को देख लोगों के होश उड़ गए. देखिए यह वीडियो.