Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद का नमकीन लुक देख दंग रह गए फैंस, अब ये ड्रेस पहन काट रही बवाल
Jun 25, 2023, 17:43 PM IST
Urfi Javed New Namkeen Look: उर्फी जावेद के बाद फिर अपने पहनावे के कारण सुर्ख़ियों में हैं. इस बार Urfi Javed नमकीन से बनी ड्रेस को वियर कर लोगों के सामनें हैं. इस लुक को लोग ट्रोल कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि यह ड्रेस तुमपर अच्छी लग रही है,तो कोई कह रहा है कि तुम किसी आलू भुजिया से कम नहीं लग रही हो. Watch Video