Urfi Javed ने ये किसकी टांगों से बदन छुपाया, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी
Urfi Javed New Video: सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद ने इस बार हद ही कर दी है. उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर जो नया वीडियो शेयर किया है उसमें Topless Urfi Javed किसी की टांगों से अपने बदन को ढके हुए हैं. यानी टांगों को Top की तरह दिखा रही हैं. उर्फी जावेद का यह नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.