Urfi Javed ने पहनी अबतक की सबसे घिनौनी ड्रेस, जमकर हो रही सोशल मीडिया पर ट्रोल
Urfi Javed Flies Dress: हर बार अपने फैंस को कुछ नया दिखाने की जिद रखने वाली उर्फी जादेव ने इस बार हद ही कर दी. उर्फी ने इस बार मक्खियों वाली ड्रेस से अपनी लाज बचाई है. इस वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स तो यहां तक कह रहे हैं कि सुबह-सुबह उर्फी ने क्या दिखा दिया, अब पूरा दिन खराब जाएगा.