Urfi Javed का ये लुक देखकर गश खा गए लोग, वीडियो हो रहा वायरल
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद अक्सर अपने लुक से फैंस को चौंका देती हैं. कभी वो केवल बदन पर टेप लपेट कर फोटो शूट कराती हैं तो कभी बोरे से बने आउटफिट में दिखाई देती हैं, हालांकि इस बार भी उर्फी ने अपने लुक से चौंकाया है, लेकिन खास बात यह है कि इस बार कुछ ऊटपटांग नहीं पहना है बल्कि उर्फी सलवार सूट में स्पॉट हुईं.