Video: `हापुड़ वाला जूस और नहीं मिलेगी यहां थूक वाली रोटी`, सीएम योगी ने गोरखपुर को लेकर कही बड़ी बात
CM Yogi Gorakhpur Video:सीएम योगी ने गुरुवार को रामगढ़ ताल पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन करते हुए गोरखपुर के सम्मान में बड़ी बात कही. उन्होंने हापुड़ में पेशाब वाले जूस और पिछले दिनों कई जगह पर थूक वाली रोटी के वीडियो वायरल होने की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यहां आपको हापुड़ वाला जूस और थूक वाली रोटी नहीं मिलेगी. सीएम योगी ने कहा कि रामगढ़ ताल पर आपको सबकुछ शुद्ध मिलेगा. सीएम योगी के भाषण का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.