Video: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने `कजरा मोहब्बत वाला` पर किया डांस, देखें वीडियो
राहुल मिश्रा Tue, 03 Dec 2024-9:30 pm,
AK Sharma Video: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंत्री जी पुराने मशहूर गाने 'कजरा मोहब्बत वाला' पर थिरकते नजर आ रहे हैं.वीडियो में देखा जा सकता है कि मंत्री जी ने सहयोगियों के कहने पर मंच पर डांस किया. शादी समारोह के इस मौके पर उन्होंने गाने की धुन पर हाथ भी हिलाए और डांस कर महफिल की रौनक बढ़ा दी.